#2 कॉलिन मुनरो (इस्लामाबाद यूनाइटेड)
कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय T20 में 3 शतक भी शामिल है। वे बेहद विस्फोटक बल्लेबाज और वे दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते नजर आते हैं। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में 314 टी20 मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने 141.85 के स्ट्राइक रेट से 7792 रन बनाए हैं। मुनरो पीएसएल 2022 के ड्राफ्ट में प्लैटिनम श्रेणी में थे और उन्हें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि इतने बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें आईपीएल 2021 में कोई खरीदार नहीं मिला था और वह नीलामी में अनसोल्ड रहे थे।
#1 जेसन रॉय (क्वेटा ग्लैडिएटर्स)
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज जेसन रॉय पीएसएल 2022 के ड्राफ्ट में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और हमने इन्हे इंग्लैंड के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेलते अक्सर देखा है।
जेसन रॉय ने अपने करियर में 262 टी20 मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने 142.77 के स्ट्राइक रेट से 6842 रन बनाए हैं। इतने शानदार खिलाड़ी होने के बावजूद जेसन रॉय 2021 के आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम द्वारा खरीदे नहीं गए थे। हालांकि बाद में मिचेल मार्श के चोट के कारण उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था।