#2 सईद अनवर
![सà¤à¤¦ à¤
नवर](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/103e6-15608627925968-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/103e6-15608627925968-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/103e6-15608627925968-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/103e6-15608627925968-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/103e6-15608627925968-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/103e6-15608627925968-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/103e6-15608627925968-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/103e6-15608627925968-800.jpg 1920w)
90 के दशक में यह बाएं हाथ का बल्लेबाज़ एक जाना पहचाना नाम था, जो भारत के खिलाफ रन बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध था। चेन्नई में भारत के खिलाफ उनकी 194 रन की पारी काफी समय तक एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड बना रहा। अनवर ने 3 विश्व कप (1996, 1999, 2003) में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया।
अनवर टीम में एक बल्लेबाज़ के तौर पर खेलते थे जो कभी-कभी जरुरत पड़ने पर कुछ ओवर कर सकते थे। 2003 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान ने 254 रनों का लक्ष्य दिया। उस मैच में सईद अनवर ने 4 ओवर किये और 15 रन खर्च करके जैकब जॉन इसमेजर का विकेट प्राप्त किया। हालांकि अनवर ने अपने एकदिवसीय करियर में 6 विकेट लिए लेकिन यह उनका एकमात्र विश्व कप विकेट था ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं