#3 फाफ डू प्लेसी
ज्यादातर लोग फाफ डू प्लेसी को एक बल्लेबाज़ के तौर पर जानते है लेकिन उन्होंने भी अपने करियर में कई बार लेग स्पिन में हाथ आजमाए हैं। इस विश्व कप में वो साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर रहे है लेकिन इससे पहले 2011 और 2015 में वह टीम का हिस्सा रह चुके हैं। क्या आपको याद है 2011 विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका का मैच? केवल वही एक मैच जो भारत हारा था।
उस विश्व कप में भारत की सलामी जोड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग का साउथ अफ्रीका की पेस बैटरी डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल के पास कोई जवाब नहीं था। तब कप्तान ग्रीम स्मिथ ने फाफ डू डुप्लेसी को गेंद थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। डू प्लेसी ने भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग का विकेट चटकाया था और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई थी। डू प्लेसी ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी गेंदबजी की थी लेकिन वहां उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। इसके बाद 2015 विश्व कप में भी गेंदबाज़ी की लेकिन सहवाग का यह विकेट उनका एकमात्र विश्व कप विकेट बनकर रह गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं