आईपीएल के 10 सत्रों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कभी ख़िताब जीतने का मौका नहीं मिला हालाँकि तीन मौकों पर आरसीबी ख़िताब जीतने के बेहद करीब पहुँच गई थी। आईपीएल के इतिहास में विश्व स्तरीय खिलाड़ियों जैसे कि क्रिस गेल, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और डेल स्टेन ने आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि, आईपीएल के 10 सत्रों में कई ऐसे महान खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्हें टीम में होते हुए भी कभी आरसीबी की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। आईये जानते हैं ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए एक भी मैच नहीं खेला:
#4 नैथन ब्रैकन
2000 के दशक के मध्य में ब्रैकन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए 5 से भी कम की इकोनॉमी रेट से 174 विकेट लिए हैं जो की उनकी प्रतिभा को दर्शाता है। आईपीएल के पहले दो संस्करणों के लिए ब्रैकन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे लेकिन चोट के कारण उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। और इस तरह ब्रैकन का अपने करियर एक भी आईपीएल मैच खेले बिना समाप्त हो गया।
#3 सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
आईपीएल में शायद सबसे बदकिस्मत क्रिकेटरों में से एक बद्रीनाथ ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से छह सत्रों में खेला था। उन्हें आईपीएल 2015 में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया, क्योंकि वे विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए नहीं जाने जाते, इसलिए गेल, डीविलियर्स, कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ों के रहते उन्हें कभी भी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। बद्रीनाथ ने उस सत्र में एक भी मैच नहीं खेला था, जो आईपीएल में उनका अंतिम सत्र भी था।
#2 भुवनेश्वर कुमार
आरसीबी इस समय अच्छे गेंदबाज़ों की कमी से जूझ रही है और निश्चित तौर पर उन्हें भुवनेश्वर कुमार को टीम में रिटेन न करने का पछतावा हो रहा होगा। आपको बता दें कि भुवी आईपीएल सीज़न 2009 और 2010 में आरसीबी का हिस्सा थे और उस समय उनको कोई नहीं जनता था। रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद भुवी को आईपीएल के दूसरे सत्र के लिए आरसीबी ने उन्हें टीम में शामिल तो किया लेकिन एक भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। अगले सीज़न में भी उन्हें बाहर बैठ कर ही मैच देखना पड़ा लेकिन अब भुवी हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ बन के उभरे हैं।
#1 स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ को आईपीएल के तीसरे सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वे एक भी मैच में बैंगलोर की तरफ से नहीं खेल पाए। आईपीएल सीज़न 2010 के अंत में वे कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम में में चले गए थे। उन्होंने तब से पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ये किसी दुर्भाग्य से कम नहीं था कि भुवनेश्वर कुमार और स्टीव स्मिथ जैसे दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को उन्होंने सिर्फ़ बेंच पर ही बिठाया। भुवी और स्मिथ आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में सबसे अव्वल मुक़ाम रखते हैं। लेखक : एस एस कुमार अनुवादक : आशीष कुमार