2.भुवनेश्वर कुमार
आरसीबी इस समय अच्छे गेंदबाज़ों की कमी से जूझ रही है और निश्चित तौर पर उन्हें भुवनेश्वर कुमार को टीम में रिटेन न करने का पछतावा हो रहा होगा। भुवी आईपीएल सीज़न 2009 और 2010 में आरसीबी का हिस्सा थे और उस समय उनको कोई नहीं जानता था।
रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद भुवी को आईपीएल के दूसरे सत्र के लिए आरसीबी ने उन्हें टीम में शामिल तो किया लेकिन एक भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। अगले सीज़न में भी उन्हें बाहर बैठ कर ही मैच देखना पड़ा लेकिन अब भुवी हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ बनकर उभरे हैं।
Edited by सावन गुप्ता