इस साल के आईपीएल सीज़न में संजू सैमसन का प्रदर्शन कमाल का था, साथ ही साथ उन्होंने घरेलू सर्किट में भी अच्छा खेल दिखाया था। आईपीएल की 15 पारियों में उन्होंने 32 की औसत से 441 रन, और रणजी में 52.25 की औसत से 12 पारियों में 627 रन बनाए हैं। केएल राहुल की तरह संजू सैमसन भी रेग्युलर विकेटकीपर नहीं हैं। हांलाकि उन्होंने कुछ एक सीज़न के लिए केरल टीम के लिए दस्ताने पहने हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि संजू सैमसन एक क़ाबिल खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अपनी फ़िटनेट पर थोड़ा ध्यान देना होगा। हाल में ही हुए यो-यो टेस्ट में वो फ़ेल हो गए और उन्हें इंडिया-ए टीम से बाहर होना पड़ा। ये बात क़ाबिल-ए-ग़ौर है कि वो अभी महज़ 23 साल के हैं, ऐसे में वो एक दिन ज़रूर टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। राहुल द्रविड़ भी इस खिलाड़ी की तारीफ़ करते नहीं थकते। सैमसन मिडिल ऑर्डर के साथ-साथ टॉप ऑर्डर में भी खेल सकते हैं। धोनी के संन्यास के बाद चयनकर्ता उन्हें ज़रूर मौका देंगे।