#2 ईशान किशन
ईशान किशन एक बाएं हाथ के हुनरमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं। वो पहली बार साल 2016 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में आए थे। उस वक़्त उनकी उम्र महज़ 17 साल की थी। रणजी ट्रॉफ़ी में ईशान किशन झारखंड टीम की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ 273 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपना पहला 2 आईपीएल सीज़न गुजरात लॉयंस टीम की तरफ़ से खेला था, लेकिन आईपीएल में पहला ब्रेक तब मिला जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 6.2 करोड़ की कीमत में ख़रीदा। इस साल किशन के खेल में काफ़ी अनुशासन देखने को मिला जो पिछले 2 सीज़न में ग़ायब था। ईशान झारखंड राज्य से ताल्लुक रखते हैं। उनमें अभी काफ़ी क्रिकेट बाक़ी है। अब टीम मैनेजमेंट को तय करना है कि धोनी के बाद ईशान किशन को मौका देना है या नहीं।