#1 ऋषभ पंत
ईशान को सुर्ख़ियों में आए अभी 2 साल ही हुए हैं लेकिन इन युवा खिलाड़ी ने धमाका मचा दिया है। वो साल 2016 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सदस्य थे, उस टूर्नामेंट में पंत ने नेपाल के ख़िलाफ़ 24 गेंदों में 75 रन बनाया था। इसके अगले ही मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। उसी साल उन्हें आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में शामिल किया गया था। घरेलू दिल्ली टीम में वनडे के लिए उन्हें कप्तान भी बनाया गया है। पंत एक बेहद विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं, उन्हें कभी भी अपनी पसंदीदा क्रम में बल्लेबाज़ी करने मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने रन बनाने में कभी कमी नहीं की। आईपीएल के 11वें सीज़न में उन्होंने तूफ़ान ला दिया और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। इस आईपीएल सीज़न में उन्होंने 52.62 की औसत से 684 रन बनाए थे। हांलाकि उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने का मौका मिला लेकिन वो इस मौके को भुना पाने में नाकाम रहे और टीम से बाहर हो गए। फ़िलहाल वो जिस फ़ॉर्म में चल रहें हैं वो धोनी की जगह आसानी से ले सकते हैं। लेखक- निखिल पोटनिस अनुवादक- शारिक़ुल होदा