# 2 बेहद प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाज़
आईपीएल के इतिहास को देखें तो पायेंगें कि सबसे सफल टीमों के पास एक मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम रहा है। डीडी में कुछ ऐसे ही प्रतिभाशाली और कुशल भारतीय बल्लेबाज़ हैं जो बल्लेबाज़ी क्रम को मजबूती प्रदान करते हैं। कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक हैं। उनके नाम सबसे ज़्यादा अर्धशतक और आईपीएल में सबसे ज़्यादा बाउंड्री के रिकॉर्ड हैं और उनका पूर्व फ्रैंचाइजी केकेआर की कामयाबी में अहम योगदान रहा था। दिल्ली के ही ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर डीडी द्वारा नीलामी से पहले रिटेन किये गये केवल 2 भारतीय खिलाड़ी थे। इन दोनों ने घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, और इसी के चलते उन्हें हाल ही में अपनी भारतीय कैप्स मिली थी। ये दोनों बल्लेबाज़ मध्य क्रम का आधार बनेंगे और बीच के महत्वपूर्ण ओवरों रन का प्रवाह बनाये रखना चाहेंगे। इसके अतिरिक्त, भारत के अंडर-19 विश्वकप सितारे रहे पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा हैं। मनजोत विश्व कप में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ थे। इन दोनों युवाओं की टीम में बड़ी भूमिका होगी। साथ ही ऑल राउंडर विजय शंकर और गुरकीरत सिंह मान भी उपयोगी बल्लेबाज हैं।