IPL 2018: 4 कारण जो दिल्ली डेयरडेविल्स को बनाते हैं ख़िताब के दावेदार

# 3 संतुलित गेंदबाज़ी आक्रमण

एक सफल टी 20 टीम को बल्लेबाजी विभाग के साथ ही एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत होती है। डीडी का गेंदबाजी आक्रमण बेहद संतुलित है और शक्तिशाली घरेलू और विदेशी गेंदबाजों का एक अच्छा संयोजन फ्रैंचाइज़ी के पास है। भारत के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी डीडी के लिए एक महत्वपूर्ण शुरूआती गेंदबाज़ होंगे। अपनी निजी परेशानियों के बावजूद, वह इस सीजन में अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहित होंगे। कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हाल की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार हासिल किया था। दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस अंतिम ओवेरो में एक विशेषज्ञ गेंदबाज़ हैं, जबकि युवा आवेश खान को 140 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से लगातार गेंदबाज़ी कर सकने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है। स्पिनरों में डीडी के पास अनुभवी अमित मिश्रा और प्रतिभाशाली जयंत यादव हैं। पंजाब के ऑल-राउंडर गुरकीरत सिंह मान एक और महत्वपूर्ण विकल्प हैं। नेपाल के युवा गेंदबाज़ संदीप लामिछाने X-फैक्टर बन सकते हैं। 17 वर्षीय यह खिलाड़ी ज्यादा जाना पहचाना नाम नही है, मगर उनके पास घातक गुगली है जो कि बल्लेबाजों को असमंजस में डाले रखने की क्षमता रखती है। यहां तक ​​कि शाहबाज नदीम ने अपने आईपीएल करियर में अब तक मिले सीमित अवसरों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Edited by Staff Editor