इंग्लैंड की पिचों पर भारत का प्रदर्शन
इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए भारत के लिए वर्तमान इंग्लैंड दौरा बहुत महत्वपुर्ण माना जा रहा है। तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार मानी जाने वाली इंग्लैंड की विकेट भारतीय गेंदबाज़ों के लिए बिलकुल मुफीद हैं। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज़ों ने भी इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शिखर धवन की विदेशी पिचों पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना करने पाने के कारण अक्सर आलोचना का शिकार होना पड़ा है लेकिन इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड शानदार है। दोनों ने 2013 और 2017 में भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले इंग्लैंड के मैदान काफी छोटे हैं, जो हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे पिंच हिटर्स के लिए अनुकूल हैं। इन सब तथ्यों को देखते हुए यह कहना उचित होगा कि भारतीय वनडे टीम 2019 में विश्व कप ख़िताब की प्रबल दावेदार होगी।