ऑस्ट्रेलिया टीम का पतन
कैपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ मामले में ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी कमज़ोर पड़ गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से वनडे प्रारूप में एक शक्तिशाली टीम रही है, लेकिन स्मिथ-वार्नर की अनुपस्थिति में कंगारू टीम निश्चित रूप से कमज़ोर हो गई है। जबकि ऑस्ट्रेलिआई कोच जस्टिन लैंगर के पास अभी भी एक साल तक का समय है कि वो टीम को दोबारा नए सिरे से खड़ा कर पाए। हालाँकि प्रतिबंधित जोड़ी अभी भी टूर्नामेंट में भाग लेने की पात्र है, लेकिन एक साल के लिए मैच अभ्यास की कमी के कारण उनकी फॉर्म पर असर पड़ेगा। ऐसे में टीम इंडिया के पास बहुत अच्छा मौका होगा कि वे तीसरी बार विश्व विजेता बन पाए।
Edited by Staff Editor