#3. इंग्लैंड में कुछ अच्छे प्रदर्शन:
केएल राहुल ने पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया था कि वे अच्छे शॉट लगा सकते हैं और अपने टीम को जीत दिला सकते हैं। हालांकि वे उस दौरे पर ज्यादातर मैचों में फ्लॉप ही साबित हुए थे। लेकिन उन्होंने पहले टी20 में 54 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। साथ ही साथ इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में भी उन्होंने 149 रनों की पारी खेली थी।
लेकिन केएल राहुल के पास किसी भी पिच पर भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है यह बात उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर ही साबित कर दी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें अधिक तरजीह दी है। गौरतलब हो कि केएल राहुल ने अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 34.3 की औसत से 343 रन बनाए हैं।
Edited by मयंक मेहता