#2. सलामी बल्लेबाज के विकल्प:
केएल राहुल का वर्ल्ड कप टीम में चयन सलामी बल्लेबाज के विकल्प के रूप में किया गया है। यदि किसी वजह से सलामी बल्लेबाज चोटिल हो जाता है तो वे उसके विकल्प बन सकते हैं। गौरतलब हो कि इस बार का वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें प्रत्येक टीमें 9-9 मैच खेलेंगी। इतने बड़े टूर्नामेंट में अगर भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित में से कोई चोटिल हो गया तो भारत के पास केएल राहुल के अलावा अन्य कोई सलामी बल्लेबाज नहीं है।
#1. नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भी उपयुक्त:
केएल राहुल इस समय नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उपयुक्त साबित हो सकते हैं। हालांकि केएल राहुल को वर्ल्ड कप टीम में रिजर्व ओपनर के तौर पर जगह दी गई है लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि उन्हें जरूरत पड़ने पर नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी कराया जा सकता है। जहां वो अपने टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
इसके अलावा वे मुख्य कोच रवि शास्त्री और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बेहद करीब हैं क्योंकि कई बार हमने देखा है कि टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली केएल राहुल को अपने से पहले बल्लेबाजी करने भेजते हैं। इससे पहले भी वे कई बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी भी कर चुके हैं इसलिए उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भी उपयुक्त समझा जा रहा है।