धोनी प्रतिभा के धनी कप्तान है। उन्होंने कई अवसरों पर गेंदबाजी की है और विरोधी पक्ष के बल्लेबाज़ को खूब परेशान किया है। इसके अलावा बल्लेबाज़ी में भी वह किसी भी क्रम पर मैदान में उतर सकते हैं और लाजवाब पारियां खेल सकते हैं। उनकी यह काबिलियत उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है और वर्तमान में दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शुमार करती है।
शांत रवैया
धोनी का शांत रवैया उनके क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा हाइलाइट रहा है। यह वह गुण है जिस की वजह से दुनिया भर में उन्हें 'कैप्टन कूल' के रूप में जाना जाता है। धोनी ने हमेशा अपने गुस्से पर नियंत्रण रखा है और वह शांत रहकर ठंडे दिमाग से निर्णय लेते हैं। तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी उनके शांत रवैया ने भारत को कई मैच जिताये हैं।
Edited by Staff Editor