#3 बल्लेबाज़ी का क्रम
किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बैटिंग पोज़ीशन उसके करियर में अहम रोल अदा करता है। हमने देखा है कि कई बार बल्लेबाज़ी का क्रम चेंज करने पर खिलाड़ी का करियर पूरी तरह बदल जाता है। सचिन वनडे में ओपनिंग करते थे, लेकिन टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी के लिए आते थे। शॉ हमेशा से ही सलामी बल्लेबाज़ रहे है। दोनों पोज़ीशन पर खेलने में अलग तरह की चुनौती होती है। ओपनर को नई गेंद से खेलना पड़ता है और हालात को समझते हुए लंबी पारी खेलनी होती है। वहीं जब कोई नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करता है तो उसके लिए विकेट को बचाए रखने की चुनौती होती है। ये एक और वजह है कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती।
Edited by निशांत द्रविड़