4 कारण क्यों 2003 वर्ल्ड कप अब तक का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट रहा है

Sachin Tendulkar scored 673 runs in 2003 World Cup

#1. केन्या विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र गैर-टेस्ट टीम बनी

Kenya became the only non-Test playing nation to reach the World Cup semi-finals

क्रिकेट अनिश्चतताओं का खेल है लेकिन इसका सबसे बड़ा उदाहरण मिला विश्व कप 2003 में जब एक गैर-टेस्ट टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफइनल तक पहुंच गई। 2003 के इस संस्करण में 14-टीमों ने हिस्सा लिया था, केन्या और जिम्बाब्वे जैसी कमज़ोर मानी जाने वाली टीमों ने सभी बाधाओं को पार कर सुपर सिक्स चरण में जगह बनाई थी।

इंग्लैंड ने राजनीतिक कारणों से जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था जिसकी वजह से अफ़्रीकी टीम को सुपर सिक्स चरण में पहुंचने में मदद मिली जबकि केन्या ने ग्रुप चरण में श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराया था।

इसके बाद वे अपने से उच्च रैंकिंग वाले जिम्बाब्वे को हराने में कामयाब रहे, और पहली बार विश्व कप में पहुंचने वाली गैर-टेस्ट टीम बने। हालांकि, वे सेमीफाइनल में भारत से 91 रनों से हार गए लेकिन एक अंडर-रेटेड टीम का इस तरह से सेमीफइनल में प्रवेश करना सचमुच में इस विश्व कप की सबसे आश्चर्यजनक घटनायों में से एक था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now