#3 क्रिकेट फ़ैंस की संख्या
यूएस की जनगणना ब्यूरो ने दावा किया है कि अमेरिका में करीब 20 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं। साल 2016 में जब फ़्लॉरिडा में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए तो स्टेडियम में काफ़ी भीड़ देखी गई थी। ये क्रिकेट के लिए एक अच्छे संकेत हैं। साल 2015 में जब क्रिकेट ऑल स्टार टूर्नामेंट खेला गया था जब इस खेल की व्यूअरशिप काफ़ी बढ़ गई थी। उस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, शेन वॉर्न, ब्रायन लारा और शोएब अख़तर जैसे महान खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
#4 मनोरंजन
किसी भी खेल में कुछ एक्स-फ़ैक्टर होते हैं जिसकी वजह से वो खेल दर्शकों के बीच ख़ासा लोकप्रिय हो जाता है। खेल के दौरान ऐसे कई चीज़ें दिखाई जाती हैं जिससे दर्शकों की रुचि बनी रहे। रोमांचक कमेंट्री, मैदान में होने वाले इंटरव्यू, चीयरलीडिंग, दर्शकों के बीच प्रतियोगिता और 360 डिग्री का कैमेरा व्यू। ये सभी पहलू ऐसे हैं जो क्रिकेट के खेल को मज़ेदार बनाते हैं। इसके अलावा आईपीएल के दौरान बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों की शिरकत इस खेल पर चार चांद लगा देती है। क्रिकेट अब महज एक खेल नहीं बल्कि मनोरंजन का ज़रिया बन चुका है। यही वजह है कि अमेरिका में भी ये खेल काफ़ी मशहूर हो चुका है।
लेखक- राजकुमार नायर
अनुवादक- शारिक़ुल होदा