3 बड़े रिकॉर्ड जो रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने नाम कर सकते हैं

England v India - 3rd Vitality International T20

#2 सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन

ICC World Twenty20 India 2016: Semi-Final: West Indies v India

रोहित शर्मा ने 2007 वर्ल्ड टी-20 में अपना टी-20 डेब्यू किया था। उसके बाद से वह लगातार टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अभी तक हुए सभी वर्ल्ड टी-20 भी खेले हैं। रोहित महेंद्र सिंह धोनी (93) के बाद सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 84 मैच खेले हैं। इनमें उनके बल्ले से 32.59 की औसत से 2086 रन निकले हैं। इसमें 439 रन सिर्फ 2018 में ही बने हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज है। गुप्टिल ने अभी तक 2271 रन बनाये हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच में अगर रोहित के बल्ले से 186 रन निकले हैं तो वह गुप्टिल को पीछे छोड़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links