क्रिकेट के 4 अनोखे नियम जो कम ही लोग जानते हैं

2. बिना अपील आउट ना देना

बिना अपील के आउट नहीं दे सकते हैं

यह एक समान्य बात है, पर एक अंपायर बिना अपील के बल्लेबाज को आउट करार नहीं दे सकता है। क्रिकेट के 27 वें नियम के अनुसार बिना अपील के बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया जा सकता है। अगर कोई बल्लेबाज जाता है, तो अंपायर को उसे रोक कर बताना होता है कि वो आउट नहीं है। ऐसे में वो बल्लेबाज को वापस बुलाता है और गेंद को मरा हुआ घोषित किया जाता है। फील्डिंग टीम गेंदबाज के अगली गेंद के लिए रन-अप शुरू करने से पहले कभी भी अपील कर सकती है।