3. मांकडिंग
इस नियम का पहली बार इस्तेमाल 1947 में हुआ, जब भारतीय गेंदबाज वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था। ऐसा तब होता है, जब नॉन-स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज़ से बाहर चला जाए तो गेंदबाज उसे विकेट उड़ा कर आउट कर सकता है। इसे मेनकडिंग कहा जाता है। जब मेनकडिंग होता है, तो क्रिकेट के नियमों के अनुसार इसे एक गेंद नहीं माना जाता है। अगर ऐसा नहीं होता तो गेंद को मरा हुआ घोषित किया जाता है। सफल होने पर यह एक रन-आउट माना जाता है और यह विकेट गेंदबाज के खाते में नहीं जुड़ता है। हाल ही में 2014 में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को क्रीज़ के बाहर पाकर श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके ने एक एकदिवसीय मैच में उन्हें आउट किया था। सेनानायाके ने अंपायर और बल्लेबाज दोनों को पिछले ओवर में इसकी चेतावनी दी थी और जब बटलर फिर से बाहर गए तो सेनानायाके ने विकेट को गिरा कर बटलर को आउट कर दिया था।