#3 सचिन तेंदुलकर: 1996 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप
मैच: 7, रन: 523, औसत: 87.16, 100/50: 2/3
1996 विश्व कप कई मायनों में खास था। इस टूर्नामेंट में ऐसे खिलाड़ी शामिल थे जिन्होंने आगे चलकर विश्व क्रिकेट में बड़ा नाम बनाया और इन्हीं खिलाड़ियों में से एक थे भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर। सचिन ने उस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजी का भार अकेले ही अपने कंधो पर उठाया था और भारत को सेमीफाइनल तक लेकर गए थे। सेमीफाइनल में सचिन के रन आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी बिखर गयी। सचिन ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाये और विश्व क्रिकेट में दस्तक देना शुरू कर दिया था।
#4 सौरव गांगुली: 1999 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप
मैच: 7, रन: 379, औसत: 54.14, 100/50: 1/1
सौरव गांगुली के लिए सचिन के साथ ओपनिंग करते हुए अपने लिए एक खास मुकाम बनाना आसान काम नहीं था लेकिन गांगुली ने इस चुनौती को स्वीकार किया और शानदार प्रदर्शन किया। गांगुली ने 1999 विश्व कप में ही अपने करियर का व्यक्तिगत श्रेष्ठ स्कोर 183 रन बनाया। गांगुली ने अपनी पारी में 17 चौके और 7 छक्के जड़े। गांगुली ने पूरे टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन किया और अपने आप को ओपनर के रूप में स्थापित किया।