4 भाई जिन्होंने अलग-अलग देशों की तरफ से क्रिकेट खेला

क्रिकेट में ऐसा कई बार देखा गया है जब एक देश की टीम में दो भाइयों को खेलते हुए देखा गया है। इसके अलावा ऐसा भी हुआ है कि एक टीम में पिता के बाद बेटे को भी खेलने का मौका मिला है। विभिन्न टीमों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई भाइयों ने एक साथ खेलने का अवसर मिला है। एक ही देश से खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची लम्बी है। भारत से इसमें इरफ़ान पठान और युसूफ पठान का नाम आता है। ऑस्ट्रेलिया से स्टीव वॉ और मार्क वॉ का नाम है। इसके अलावा ब्रेट ली और शेन ली भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं। ड्वेन ब्रावो और डैरेन ब्रावो वेस्टइंडीज से खेल चुके हैं। एक टीम में दो भाई एक साथ खेलें या अलग अलग समय पर टीम का प्रतिनिधित्व करें वह ठीक है लेकिन दो भाई अलग अलग टीमों के लिए खेले यह थोड़ा आश्चर्य की बात है। विश्व क्रिकेट में ऐसा भी हुआ है जब दो भाइयों ने अलग अलग टीमों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में हम आपको इस वीडियो के माध्यम से बता रहे हैं जिसे आपको जरुर देखना चाहिए।

youtube-cover
(नियमित वीडियो पाने के लिए हमारा चैनल यहाँ से सब्सक्राइब करें)