# वेस्टइंडीज (64)
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने अभी तक 133 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्हें 64 मैचों में हासिल हुई है और 63 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच दो मैच टाई हुए हैं और चार मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। पिछले 10 मैचों में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 मैचों में हराया है।
दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 1979 वर्ल्ड कप में हुआ था, जिसमें वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हराया था। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच दिसंबर 2019 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था।
Edited by निशांत द्रविड़