भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और अभी तक कुल मिलाकर 573 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। इसमें भारत को 173 मैचों में जीत मिली है, वहीं 177 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के 222 मैच ड्रॉ हुए हैं और एक मैच टाई भी हुआ है।
इन 573 मैचों में भारत ने सबसे ज्यादा 131 टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं। इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 टेस्ट खेले हैं। भारत ने न्यूजीलैंड (62 मैच) और पाकिस्तान (59 मैच) के खिलाफ भी 50 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 32 जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की है।
आज हम नज़र डालेंगे चार ऐसी टीमों पर, जिसे भारत ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में हराया है:
# ऑस्ट्रेलिया (32)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 107 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 32 जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 45 मैचों में हराया है, वहीं 29 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई हुआ है।
दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 1947 में ब्रिस्बेन में हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 226 रनों से उस मैच में एकतरफा जीत हासिल की थी। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी।
# इंग्लैंड (31)
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने सबसे ज्यादा 131 टेस्ट खेले हैं और 31 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने भारत को 50 मैचों में हराया है, वहीं 50 मैच ड्रॉ हुए हैं।
दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 1932 में लॉर्ड्स में हुआ था और इंग्लैंड ने 158 रनों से उस मैच में जीत हासिल की थी। यह भारत का पहला टेस्ट मैच भी था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2022 में बर्मिंघम में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया था।
# वेस्टइंडीज (23)
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 100 टेस्ट खेले हैं और 23 मैचों में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज ने 30 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 47 मैच ड्रॉ हुए हैं।
दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 1948 में दिल्ली में हुआ था और वह मैच ड्रॉ हुआ था। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच जुलाई 2023 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी और भारत ने 1-0 से सीरीज जीत हासिल की थी।
# न्यूजीलैंड (22)
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 62 टेस्ट खेले हैं और 22 मैचों में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड ने 13 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 27 मैच ड्रॉ हुए हैं।
दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 1955 में हैदराबाद में हुआ था और वह मैच ड्रॉ हुआ था। 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद भारत ने दो मैचों की घरेलू सीरीज में कीवी टीम को 1-0 से हराया था।