#2 न्यूजीलैंड
पिछले कुछ सालों से न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार खेल दिखा रही है, जिस वजह से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद है। आपको अच्छी तरह से मालूम होगा कि इन दिनों न्यूजीलैंड के पास टेस्ट क्रिकेट के कई बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं । केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लैथम, हेनरी निकोलस, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सेंटनर जैसे खिलाड़ियों की वजह से कीवी टीम भी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की प्रबल दावेदार है।
#1 भारत
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टेस्ट क्रिकेट की सबसे अच्छी टीम है और उसी वजह से वो आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज है। टीम इंडिया के पास टेस्ट क्रिकेट के कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे प्लेयर शामिल हैं। खासकर भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइन अप जिस तरह से है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम इस खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।