#1. स्कॉटलैंड- 14 हार (1999, 2007 और 2015):
इस लिस्ट में शामिल सभी चार देशों में से सबसे अधिक वर्ल्ड कप मैच स्कॉटलैंड टीम ने ही खेले हैं। स्कॉटलैंड ने साल 1999 से लेकर 2015 तक कुल 14 मैच खेले, लेकिन एक भी मैच नहीं जीत पाए।
वर्ल्ड कप 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में वे पहली जीत जीत हासिल करने के बिल्कुल करीब आ गए थे, लेकिन अफगानिस्तान ने एक विकेट रहते ही मैच को जीत लिया था। स्कॉटलैंड ने 3 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (1999, 2007 और 2015) में हिस्सा लिया लेकिन वे सभी बार अंक तालिका में निचले स्थान पर ही रहे।
आईसीसी द्वारा वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीमों की संख्या कम करने के बाद स्कॉटलैंड टीम क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हो पाई। हालांकि उन्होंने जून 2018 में वनडे फॉर्मेट के नंबर एक और अपने पड़ोसी देश इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज किया था। उम्मीद है कि वे अगली बार वर्ल्ड कप के लिए जरूर क्वालीफाई होंगे।