टेस्ट क्रिकेट के 4 महान खिलाड़ी जिनके अर्धशतक को शतक में बदलने की दर काफ़ी बुरी है

#3 मिस्बाह-उल-हक़ (20.4%)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक को शतक लगाने में काफ़ी मुश्किलें पेश आतीं थीं, चाहे वो टेस्ट क्रिकेट हो या फ़िर वनडे मैच। मिस्बाह ने वनडे में एक भी शतक नहीं लगाया है, और टेस्ट में उनके अर्धशतक को शतक में बदलने का दर महज़ 20.4 फ़ीसदी है। टेस्ट में उन्होंने 49 दफ़ा 50 का आंकड़ा पार किया है और सिर्फ़ 10 बार उसे शतक में बदला है। वो पाक टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ थे और अकसर नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करते थे। उन्होंने 75 टेस्ट मैच में 46 की औसत से 5222 रन बनाए हैं। मिस्बाह ने अपना करियर साल 2007 में शुरू किया था और वो पाकिस्तानी टीम का अहम हिस्सा बन गए थे। कम शतक बनाने की एक वजह ये भी हो सकती है कि वो अकसर पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ बल्लेबाज़ी करते थे और ऐसे वक़्त में कोशिश यही होती थी कि विकेट को ज़्यादा देर तक कैसे बचाया जाए। मिस्बाह को इस बात का अफ़सोस ज़रूर होगा कि उन्होंने सिर्फ़ 10 शतक ही बनाए।