टेस्ट क्रिकेट के 4 महान खिलाड़ी जिनके अर्धशतक को शतक में बदलने की दर काफ़ी बुरी है

#2 स्टीफ़न फ़्लेमिंग (16.36%)

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान अपनी बेहतरीन रणनीति के लिए जाने जाते हैं। 1990 के दशक के आख़िरी सालों में उन्होंने न्यूज़ीलैंड टीम के उतार चढ़ाव को अपनी आंखों से देखा है। फ़्लेमिंग ने अपने बल्ले से कई कमाल दिखाए हैं लेकिन वो अपने अर्धशतक को शतक में बदलने में इतने कामयाब नहीं हो पाए हैं। 111 टेस्ट मैच में उन्होंने 40 की औसत से 7172 रन बनाए हैं। उन्होंने 55 दफ़ा 50 के स्कोर को पार किया है जिसमें सिर्फ़ 9 बार उन्होंने इसे शतक में बदला है। इस हिसाब से टेस्ट में उनके अर्धशतक को शतक में बदलने का दर 16.36 फ़ीसदी है। ये बात भी चौंकाने वाली है कि टॉप में बल्लेबाज़ी करने के बावजूद फ़्लेमिंग इतने शतक नहीं बना पाए जितना कि उनसे उम्मीद की जाती थी।