#1 अर्जुन राणातुंगा (8.7%)
अर्जुन राणातुंगा ने 1996 वर्ल्ड कप जीत कर श्रीलंकाई क्रिकेट में क्रांति ला दी थी। राणातुंगा ने जिस तक से वर्ल्ड कप 1996 में बल्लेबाज़ी की थी उससे कई युवा क्रिकेटर्स को प्रेरणा मिली थी। वो श्रीलंकाई टीम की जान हुआ करते थे और अपनी टीम को ऊंचाइयों पर ले जाते थे। हांलाकि इन सब के बावजूद टेस्ट में उनके अर्धशतक को शतक में बदलने का दर बेहद बुरा था। राणातुंगा ने अपने टेस्ट करियर में 46 अर्धशतक लगाए हैं और सिर्फ़ 4 दफ़ा 3 अंकों के आंकड़े को छुआ है। ये चारों शतक श्रीलंका की सरज़मी पर ही बनाए गए हैं, इससे ये साबित होता है कि वो विदेशों में इतने कामयाब नहीं रहे हैं। राणातुंगा ने श्रीलंका के लिए 93 टेस्ट मैच खेले हैं और 35 की औसत से 5105 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके अर्धशतक को शतक में बदलने का दर महज़ 8.7 फ़ीसदी है। 80 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने और 5000 से ज़्यादा रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज़ का ये सबसे बुरा प्रदर्शन है। लेखक- अथर्व आप्टे अनुवादक- शारिक़ुल होदा