#3 भारत के शीर्ष क्रम में एक नए युग की शुरुआत?
पिछले लगभग पांच सालों से शिखर धवन और मुरली विजय ही भारत की पारी की शुरुआत करते रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2012 के नागपुर टेस्ट के बाद यह पहली बार होगा जब यह दोनों खिलाड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करने मैदान में नहीं उतरेंगे। इस सीरीज़ में इन दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ों की जगह युवा पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है।
मुंबई के प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज़ शॉ पहली बार केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की। शॉ ने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपने नेतृत्व में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताया है।
Edited by मयंक मेहता