#2 ल्यूक राइट बनाम अफ़ग़ानिस्तान, 2012
साल 2012 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच टी20 मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम थी, लेकिन इंग्लैंड ने फिर भी उसके खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर बनाया था। इस स्कोर में सबसे ज्यादा योगदान ल्यूक राइट का रहा, जो शतक बनाने से चूक गए थे। राइट ने इस मुकाबले में धमाकेदार पारी को अंजाम देते हुए नाबाद 99 रन बनाए थे। ल्यूक को आखिरी गेंद पर शतक बनाने के लिए तीन रनों की दरकार थी लेकिन वो तीन रन स्कोर नहीं कर पाए थे। वहीं अफगानिस्तान के लिए 196 का स्कोर काफी बड़ा था और इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे पूरी टीम झूझती नजर आई। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की जमकर खैर ली और 80 रन के स्कोर पर पूरी टीम को ही समेट कर रख दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ल्यूक राइट के जरिए बनाए गए 99 का स्कोर भी पार नहीं कर पाई और 19 रन पहले ही घुटने टेक दिए।