#3 माइकल स्वार्ट बनाम नेपाल, 2015
साल 2015 में नीदलैंड्स और नेपाल के बीच टी20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदलैंड्स की टीम ने नेपाल के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में नीदलैंड्स की ओर से सबसे बड़ी पारी माइकल स्वार्ट ने खेली। माइकल स्वार्ट ने इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया। स्वार्ट ने इस पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 76 रन की पारी को अंजाम दिया। वहीं नीदलैंड्स की ओर से कूपर ने भी 66 रनों की पारी खेली। 172 रनों का स्कोर नेपाल के लिए काफी बड़ा था और पूरे मैच में ही नेपाल की टीम संघर्ष करती हुई दिखाई दी। बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की ओर से केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए और नेपाल की पूरी टीम ही 69 के स्कोर पर सिमट गई। माइकल स्वार्ट के जरिए बनाए गए 76 रन भी नेपाल की पूरी टीम मिलकर नहीं बना पाई।