#4 केएल राहुल बनाम आयरलैंड, 2018
साल 2018 में भारत और आयरलैंड के बीच टी20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और धमाकेदार खेल के दम पर टीम का स्कोर 200 पार ही पहुंचा दिया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 213 रन बनाए। इस मैच में सबसे ज्यादा रनों का योगदान केएल राहुल का रहा। इसके अलावा भारत की ओर से सुरेश रैना ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 69 रन स्कोर किए। हालांकि जवाब में आयलैंड की टीम एकदम फिसड्डी साबित हुए और 70 रनों के स्कोर पर ही समिट गई। भारत की ओर से इस मैच में कुलदीप यादव ने 16 रन देकर तीन विकेट और युजवेंद्र चहल ने 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। आखिर में भारत ने आयरलैंड की टीम को जल्द ही समेट कर रख दिया और इस मुकाबले को भारत ने 143 रनों से अपने नाम किया। इसके साथ ही आयरलैंड की टीम सिर्फ उतने रन ही स्कोर कर पाई जितना की अकेले केएल राहुल ने अकेले ही स्कोर कर दिए थे। लेखक: अनिकेत दास अनुवादक: हिमांशु कोठारी