साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने भारत के दौरे पर आई थी। पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत को मेहमान टीम के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। अगला टेस्ट बैंगलौर में खेला गया, जहां पहली पारी में टीम इंडिया 189 पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में कंगारू टीम ने 279 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और मेहमान को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य दिया। फिर अश्विन और जडेजा की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 112 रन पर सिमट गई और भारत ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज़ को तीसरा मैच ड्रॉ रहा और चौथे मैच में भारत ने जीत दर्ज की। भारत ने ये सीरीज़ 2-1 से जीत ली थी।
Edited by Staff Editor