इस साल की शुरुआत में विराट कोहली की टीम दक्षिण के दौरे पर 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने गई थी। मेज़बान टीम ने केप टाउट और सेंचुरियन टेस्ट जीतकर 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली थी। सीरीज़ का तीसरा और आख़िरी टेस्ट मैच जोहांसबर्ग के वांडरर्स में खेला जाने वाला था। टीम इंडिया को अपनी लाज बचाने के लिए ये मैच जीतना बेहद ज़रूरी था, क्योंकि वो सीरीज़ तो पहले ही गंवा चुकी थी। कोहली ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। टीम इंडिया पहली पारी में महज़ 187 रन पर सिमट गई। फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने जवाबी हमला करते हुए दक्षिण अफ़्रीका को 192 रन पर रोक दिया।भारत ने दूसरी पारी में 247 रन बनाया और मेहमान को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीकी टीम 177 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने ये मैच जीत लिया।