भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इस वक़्त 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया जहां विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ अंग्रेज़ों का सामना नहीं कर पाया। इस मैच में भारत को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम इंडिया महज़ 162 रन पर सिमट गई। दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला गया, लेकिन यहां भी भारतीय टीम अपना कमाल दिखाने में नाकाम रही। भारत को पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा। तीसरा टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में खेला गया जहां इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 329 रन बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 161 रन पर सिमट गई, हार्दिक पांड्या ने अपनी स्विंग के जाल में अंग्रेज़ों को फंसा लिया। दूसरी पारी में भी भारत ने शानदार बल्लेबाज़ी की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने जीत के लिए थोड़ी जद्दोजहद की और चौथे दिन के आख़िरी तक 9 विकेट खोकर 311 रन बना लिए। 5वें दिन अंग्रेजों का आख़िरी विकेट भी गिर गया और भारत ने ये टेस्ट मैच जीत लिया। भारत अभी इस सीरीज़ में 1-2 से पीछे है और अभी उसे 2 टेस्ट मैच और खेलना है। इस जीत से टीम इंडिया की उम्मीदें ज़रूर बढ़ी होंगी और उन्हें बाक़ी टेस्ट मैच जीतने का हौंसला मिला होगा। लेखक- अभिषेक अनुवादक- शारिक़ुल होदा