#) भारत vs श्रीलंका, तीसरा कोलंबो (81-8)
Ad

श्रीलंका और भारत के बीच 29 जुलाई को कोलंबो में तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम ने काफी निराश किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 81-8 का स्कोर ही बना पाई और यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरा सबसे कम स्कोर है।
इस मैच में शिखर धवन (0), ऋतुराज गायकवाड (14), देवदत्त पडिक्कल (9), संजू सैमसन (0) और नितीश राणा (6) ने काफी निराश किया। अंत में भुवनेश्वर कुमार (16) और कुलदीप यादव (23*) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत टीम ने 20 ओवर पूरे खेले। हालांकि श्रीलंका ने इस स्कोर को आसानी से 15वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Edited by Mayank Mehta