#2 भारत बनाम बांग्लादेश, 2016 टी20 विश्व कप
2007 विश्व कप में बांग्लादेश ने भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था और कुछ ऐसा ही वो 2016 के टी20 विश्व कप में करने वाले थे। भारत और बांग्लादेश के बीच हुए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बांग्लादेश जीत के करीब पहुँच गया और उसे तीन गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी। हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या ने लगातार दो विकेट निकालकर मैच को और रोचक बना दिया। बांग्लादेश को अब एक गेंद पर 2 रन चाहिए थे। धोनी ने आखिरी गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाजों के द्वारा अतिरिक्त रन के प्रयास को सफल नहीं होने दिया और फुर्तीली से भागते हुए रन आउट कर दिया। इस तरह भारत ने 1 रन से जीत हासिल की।
#3 भारत बनाम पाकिस्तान, आईसीसी टी20 विश्व कप 2007
2007 टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से था। भारत ने पहली पारी में 157 रन बनाए। जीत के लिए 158 रनों का पीछा करते हुए, पाकिस्तान को आखिरी छह गेंदों में 13 रन की जरूरत थी। धोनी ने सभी को चौंकाते हुए आखिरी ओवर जोगिन्दर शर्मा को दिया। जोगिन्दर ने ओवर की पहली गेंद वाइड डाली। हालांकि इसके बाद धोनी ने उनसे कुछ बात की और उन्हें अपनी योजनाओं पर अम्ल करने को कहा। जोगिन्दर की गेंद पर मिस्बाह ने शानदार छक्का लगाया लेकिन उन्होंने अंत में मिस्बाह को कैच आउट करा भारत को शानदार जीत दिलाई।