4 मौके जब एमएस धोनी ने अपने आप को पूरी तरह से कैप्टन कूल साबित किया 

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

#4 भारत बनाम इंग्लैंड, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 फाइनल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल बारिश की वजह से बाधित हुआ था
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल बारिश की वजह से बाधित हुआ था

2011 विश्व कप जीतने के दो साल बाद धोनी ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन कप्तानी से भारत को 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया। फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ। बारिश की वजह से इस मैच में दोनों टीमों को 20-20 ओवर मिले। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 130 रन का टारगेट रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड एक समय आसानी से जीत की तरफ अग्रसर दिख रहा था।

हालांकि 18वें ओवर में धोनी ने उस मैच में थोड़ा महंगे साबित हुए इशांत शर्मा को गेंदबाजी के लिए बुलाया और इशांत ने मोर्गन और बोपारा का विकेट हासिल कर धोनी के इस फैसले को सही साबित किया। धोनी ने आखिरी दो ओवर स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को दिए। दोनों गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजीकी और भारत ने इंग्लैंड को 20 ओवरों में 124/8 पर रोक दिया। इस तरह भारत ने यह फाइनल 5 रन से जीत लिया था।

Quick Links