टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर सभी बल्लेबाजी काफी सयंमित पारी खेलते हैं। खिलाड़ियों के पास इसमें पूरा समय होता है और अपना टाइम लेकर ही वो खेलते हैं। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट में हमें काफी बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। खिलाड़ी इस फॉर्मेट में बिना रिस्क उठाए रन बनाने की कोशिश करते हैं।
हालांकि कई बार ऐसा हुआ है जब टेस्ट क्रिकेट में तेजी से बल्लेबाजी हुई और इसी वजह से एक ही दिन में काफी सारे रन बन गए। आमतौर पर टीमें 2 दिन में 500 का स्कोर बना पाती हैं लेकिन कुछ मैच ऐसे भी रहे हैं जब एक ही दिन में 500 से ज्यादा का स्कोर बन गया।
ये भी पढें: इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में 10 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली इसके बावजूद वो फ्लॉप रहे
हम आपको ऐसे ही उन 4 मैचों के बारे में बताने जा रहे हैं जब एक ही दिन में 500 से ज्यादा रन एक टेस्ट मैच में बन गए। इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय टीम का एक मैच है।
4.इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, 508 रन
17 अगस्त 1935 को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस मैच के तीसरे दिन कुल मिलाकर 508 रन बने और 8 विकेट भी गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 476 रन बनाए और दूसरी पारी 6 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी।
वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 534 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और इस तरह से ये मुकाबला ड्रॉ रहा।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए हुई 3 सबसे बड़ी साझेदारियां