1.इंग्लैंड vs भारत, 588 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला 25 जुलाई 1936 को मैनचेस्टर में खेला गया था। उस मैच के दूसरे दिन 588 रन बने थे। वर्ल्ड क्रिकेट में आज तक किसी टेस्ट मैच के एक दिन में इतने ज्यादा रन नहीं बने हैं।
भारत की टीम ने पहली पारी में 203 और दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 571 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी और ये मैच ड्रॉ रहा था।
Edited by सावन गुप्ता