4 मौके जब भारतीय टीम ने शुरुआत में पिछड़ने के बावजूद टेस्ट सीरीज़ में जीत हासिल की

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम और खिलाड़ी का असली ‘टेस्ट’ होता है। यहां खिलाड़ों के फ़िटनेस, हुनर और संयम की परीक्षा होती है। यही वजह है कि टेस्ट मैच को जीतना अपने आप में एक सुखद अनुभव होता है। विदेशी सरज़मीं पर टेस्ट जीतना कहीं ज़्यादा चनौतीपूर्ण होता है क्योंकि पिच और माहौल मेहमान टीम के हिसाब से तय नहीं किए जाते। किसी टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करना एक बेहद मुश्किल काम होता है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 40 दफ़ा ऐसे मौके आए हैं जब किसी टीम ने सीरीज़ में पिछड़ने के बावजूद सीरीज़ जीतने में कामयाबी हासिल की है। 2005 की एशेज़ सीरीज़ इसकी सबसे बेहतरीन मिसाल है जब इंग्लैंड ने 0-1 से पीछे होने के बावजूद सीरीज़ 2-1 से जीती थी। चूंकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया फ़िलहाल 1-2 से पीछे है, और अभी इस सीरीज़ के 2 मैच बाक़ी हैं। ऐसे हालात में एक बार फिर टीम इंडिया के सीरीज़ जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। हम यहां 4 ऐसे मौके के बारे में बात कर रहे जब टीम इंडिया ने शुरुआती मैच हारने के बावजूद सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि ऐसा 2 बार विराट कोहली की कप्तानी में ही हुआ है। हार के जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं, क्रिकेट के खेल में टीम इंडिया ने कई बार बाज़ीगरी दिखाई है। #1 भारत बनाम इंग्लैंड (1972-73) साल 1972 में इंग्लैंड की टीम टोनी लुईस की कप्तानी में 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने भारत के दौरे पर आई थी। पहला मैच दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में खेला गया था जो मेहमान टीम ने 6 विकेट से जीता था। दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था जिसमें भारत ने 28 रन से जीत हासिल की। अब सीरीज़ 1-1 से बाराबरी पर आ चुका था। तीसरा मैच चेन्नई के चेपक मैदान में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत मिली थी। अगले 2 मैच क्रमश: कानपुर के ग्रीन पार्क और मुंबई के ब्राबॉर्न स्टेडियम में खेले गए, जो ड्रॉ रहे। इस तरह भारत ने पहला मैच हारने के बावजूद सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया। उस वक़्त अजीत वाडेकर टीम इंडिया के कप्तान थे उनके लिए ये एक बड़ी उपलब्धि थी।#2 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2001) इसे टीम इंडिया की सबसे यादगार सीरीज़ जीत कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा। साल 2001 में स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने भारत के दौरे पर आई थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट की करारी हार मिली। कंगारू टीम ने ये मैच महज़ 3 दिन में जीत लिया था। दूसरा मैच कोलकाता में खेला गया और टीम इंडिया को फॉलोऑन होने के बाद बल्लेबाज़ी करनी पड़ी। फिर वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने भारत को मैच में ज़बरदस्त मज़बूती दी और 376 रन की साझेदारी की। इसकी बदौलत टीम इंडिया को 171 रन की जीत मिली। ये क्रिकेट इतिहास में तीसरा ऐसा मौका था जब कोई टीम फ़ॉलोऑन होने के बाद भी मैच जीत गई थी। आख़िरी टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया जिसमें सौरव गांगुली की टीम ने एक बार फिर जीत हासिल की। हरभजन सिंह ने इस सीरीज़ में 32 विकेट लिए थे जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी।#3 श्रीलंका बनाम भारत (2015) विराट कोहली की टीम इंडिया साल 2015 में 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने श्रीलंका गई थी। पहले टेस्ट मैच में मेहमान श्रीलंका ने भारत को हराया और 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान भारत ने श्रीलंका को मात दी और सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज़ के तीसरे और आख़िरी टेस्ट मैच में एक बार फिर टीम इंडिया ने जीत हासिल की और 2-1 से सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया। उस वक़्त विराट कोहली टीम इंडिया के नए कप्तान बनाए गए थे, ऐसे में ये सीरीज़ जीतना उनके लिए एक हौसलाअफ़ज़ाई की वजह बना।#4 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017) ऑस्ट्रेलिया साल 2017 में भारत के दौरे पर 4 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने आई थी। पहला मैच पुणे में खेला गया जहां मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने भारत 333 रन की करारी शिकस्त दी। इसके बाद दूसरा मैच बैंगलौर में खेला गया जिसमें भारत ने जीत हासिल की और सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई। तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला गया जहां कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 178 रन की पारी खेली। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने भी शतक लगाया।इसके जवाब में भारत की तरफ़ से चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाया और ऋद्धिमान साहा ने भी सेंचुरी लगाई, आख़िरकार ये मैच ड्रॉ रहा। धर्मशाला में खेले गए चौथे और निर्णायक मैच में भारत को जीत हासिल हुई और टीम इंडिया ने सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया। लेखक- कुशाग्रा अग्रवाल अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications