इसे टीम इंडिया की सबसे यादगार सीरीज़ जीत कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा। साल 2001 में स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने भारत के दौरे पर आई थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट की करारी हार मिली। कंगारू टीम ने ये मैच महज़ 3 दिन में जीत लिया था। दूसरा मैच कोलकाता में खेला गया और टीम इंडिया को फॉलोऑन होने के बाद बल्लेबाज़ी करनी पड़ी। फिर वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने भारत को मैच में ज़बरदस्त मज़बूती दी और 376 रन की साझेदारी की। इसकी बदौलत टीम इंडिया को 171 रन की जीत मिली। ये क्रिकेट इतिहास में तीसरा ऐसा मौका था जब कोई टीम फ़ॉलोऑन होने के बाद भी मैच जीत गई थी। आख़िरी टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया जिसमें सौरव गांगुली की टीम ने एक बार फिर जीत हासिल की। हरभजन सिंह ने इस सीरीज़ में 32 विकेट लिए थे जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी।