ऑस्ट्रेलिया साल 2017 में भारत के दौरे पर 4 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने आई थी। पहला मैच पुणे में खेला गया जहां मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने भारत 333 रन की करारी शिकस्त दी। इसके बाद दूसरा मैच बैंगलौर में खेला गया जिसमें भारत ने जीत हासिल की और सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई। तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला गया जहां कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 178 रन की पारी खेली। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने भी शतक लगाया।इसके जवाब में भारत की तरफ़ से चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाया और ऋद्धिमान साहा ने भी सेंचुरी लगाई, आख़िरकार ये मैच ड्रॉ रहा। धर्मशाला में खेले गए चौथे और निर्णायक मैच में भारत को जीत हासिल हुई और टीम इंडिया ने सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया। लेखक- कुशाग्रा अग्रवाल अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor