# भारत vs न्यूजीलैंड (6 मार्च 1990, वेलिंग्टन)
रॉथमैंस कप त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में भारत ने पहली बार वनडे में 1 रन से जीत दर्ज की थी। भारत ने न्यूजीलैंड को वेलिंग्टन में 1 रन से हराया था। 49 ओवर वाले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कपिल देव के 46 रनों की मदद से 221 रन बनाये, जिसके जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड 48.5 ओवर में 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मनोज प्रभाकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। कपिल देव ने भी दो विकेट लिए और उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया।
# भारत vs श्रीलंका (25 जुलाई 1993, कोलंबो)
जुलाई-अगस्त 1993 में भारत की टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी और तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने मेजबानों को 1 रन से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' मोहम्मद अज़हरुद्दीन (53) की कप्तानी पारी की मदद से 212/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 49.2 ओवरों में 211 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के आखिरी आठ विकेट सिर्फ 50 रनों के अंदर गिर गए।