4 मौके जब भारत ने वनडे में 1 रन से जीत दर्ज की 

4 मौके जब भारत ने वनडे में 1 रन से जीत दर्ज की
4 मौके जब भारत ने वनडे में 1 रन से जीत दर्ज की

# भारत vs दक्षिण अफ्रीका (21 फरवरी 2010, जयपुर)

भारत की रोमांचक जीत
भारत की रोमांचक जीत

फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर थी और तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जयपुर में उन्हें भारत ने 1 रन से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना के 58 और वीरेंदर सहवाग के धुआंधार 46 रनों की मदद से 298/9 का स्कोर बनाया था। दिनेश कार्तिक ने भी 44 रनों की उपयोगी पारी खेली थी।

जवाब में जैक्स कैलिस के 89 और नौवें विकेट के लिए वेन पार्नेल (49) एवं डेल स्टेन (35) के बीच हुई 65 रनों की साझेदारी के बावजूद मेहमान टीम जीत हासिल नहीं कर सकी और पूरी टीम 50 ओवर में 297 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रविंद्र जडेजा (22 एवं 2/29) को ऑलराउंड प्रदर्शन और किफायती गेंदबाजी की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

# भारत vs दक्षिण अफ्रीका (15 जनवरी 2011, जोहान्सबर्ग)

मुनाफ पटेल
मुनाफ पटेल

जनवरी 2011 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली गई, जिसका दूसरा वनडे जोहान्सबर्ग में खेला गया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 190 रन बना सकी थी, जिसमें युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाये थे। लक्ष्य के जवाब में कप्तान ग्रीम स्मिथ (77) की शानदार पारी के बावजूद मेजबान टीम 43 ओवर में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुनाफ पटेल (4/29) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Quick Links