रोहित शर्मा के करियर में ये पल काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं
Advertisement
एशिया कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, एशिया महाद्वीप के सूरमा एक दूसरे के ख़िलाफ़ बादशाहत की जंग लड़ेंगे। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली को आराम दिया है। कोहली की ग़ैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। साल 2013 से पहले रोहित का रिकॉर्ड इतना शानदार नहीं था लेकिन मौजूदा वक़्त में उन्होंने अपने नाम बल्लेबाज़ी के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
हम यहां रोहित शर्मा के करियर के 4 टर्निंग प्वाइंट्स को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
#4 आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 से रोहित शर्मा का टीम इंडिया से बाहर होना
साल 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप का चयन चेन्नई में हुआ था जिसमें 15 खिलाड़ियों जगह दी गई थी। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप से पहले हुए दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर बुरा प्रदर्शन किया था, यही उनकी नकामी की वजह बनी। अपने ही देश में वर्ल्ड कप न खेल पाना रोहित के लिए निराशा की वजह बनी थी। इसका असर ये हुआ कि रोहित ने ज़्यादा मेहनत शुरू कर दी, और आगे चलकर वो टीम इंडिया का हिस्सा बने।