भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज़ जारी थी। सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर था, निर्णायक मैच चिन्नास्वामी के मैदान में खेला जाना था। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट जल्द ही गिर गया। शिखर धवन को ज़ेवियर दोहेरटी ने आउट कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए फिर धमाल मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के की मदद से दोहरा शतक लगाया। ये वनडे इतिहास का तीसरा दोहरा शतक था। इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच 57 रन और सीरीज़ 3-2 से जीत ली। इस दोहरे शतक ने रोहित के करियर को पूरी तरह बदल कर रख दिया। उन्हें ‘हिटमैन’ के नाम से पुकारा जाने लगा
Edited by Staff Editor