#) 84 Vs साउथ अफ्रीका, 1997 डरबन
डरबन में हमेशा से ही लाइट्स में खेलना मुश्किल होता है और खासकर चेज़ करते हुए टीमों को काफी मुश्किलें पेश आती है। द्रविड़ को 1997 में क्रिकेट में आए हुए सिर्फ एक साल ही हुआ था और उन्होंने डरबन में स्टेंडर्ड बैंक इंटरनेशनल वनडे सीरीज के फ़ाइनल में अपने करियर की शानदार पारियों में से एक खेली। इस पारी में उनके सामने शॉन पोलक, एलन डोनाल्ड और लांस क्लूज़नर जैसे गेंदबाज थे।
भारत को 278 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे बाद में 251 का कर दिया गया था। भारत को अच्छी शुरुआत मिली थी, सचिन तेंदुलकर ने आउट होने से पहले मात्र 33 गेंदो में 45 रन बना दिए थे। उसके बाद द्रविड़ और टीम के कप्तान अजहरुद्दीन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
द्रविड़ ने एक छोर संभालते हुए एक अच्छी पारी खेली। हालांकि उस मैच में टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही और राहुल की सारी मेहनत बेकार गई। हालांकि द्रविड़ को उनकी 84 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।